महात्मा ज्योतिबा फुले को आदर्श मानकर समाज को आगे बढ़ाए,नापासर माली-सैनी समाज ने मनाई फुले जी की 197 वी जयंती*

नापासर टाइम्स। कस्बे में माली-सैनी समाज द्वारा मंगलवार शाम को मुख्य बाजार स्थित आसोपा धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वीं जयंती श्यामसुंदर गहलोत की अध्यक्षता में मनाई गई। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ नागरिक श्यामसुंदर गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले दलितों, पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों को शिक्षा का अधिकार दिलाया। अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका बनाकर नारी शिक्षा की अलख जगाई । अनेकों पाठशाला खोली तथा सत्यशोधक समाज की स्थापना की। माली समाज के अध्यापक मालचंद गहलोत ने कहा कि युवाओं को आगे आकर महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले के जीवन से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए तथा उनके बताए मार्ग को जीवन में अपनाना चाहिए। माली समाज के नापासर अध्यक्ष रामस्वरूप माली ने कहा कि समाज में फैली कुप्रथा को समाप्त करने में युवा अपना योगदान दें,पत्रकार निर्मल गहलोत ने कहा कि समाज संगठित होकर आगे बढ़े,ज्योतिबा फुले को आदर्श मानकर बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलवाए,इस अवसर पर सेवाराम गहलोत,पवन गहलोत,विजय गहलोत,मदन गहलोत,गोपीकिशन गहलोत,विकास गहलोत,तेजू माली,राजकुमार तँवर,सुरेंद्र टाक,राजकुमार टाक,बजरंग तंवर,भवानीशंकर सांखला,श्रवण तँवर,राकेश गहलोत,घनश्याम गहलोत,लालचन्द गहलोत,लीलाधर गहलोत सहित माली समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।