गौचर भूमि में व्यापत कचरा हटवाने हेतु सम्भागीय आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल,तीन दिनों में कार्यवाई का आश्वासन*

नापासर टाइम्स। कस्बे में उत्तर दिशा में स्थित गोचर भूमि से कचरा हटवाने हेतु कस्बे के हरिरामपुरा मित्र मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल सम्भागीय आयुक्त से मिला,ज्ञापन दिया है जिसमे बताया है कि गोचर भूमि में अत्यधिक मात्रा में कचरा व्याप्त पड़ा है। स्थानीय पंचायत प्रशासन व एक निजी संस्था द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। और गांव का सारा गंदा कचरा गौचर भूमि में डाला जा रहा है। इस विषय पर गत 15 सितम्बर 2022 को हम सब ग्रामीण एकत्रित होकर पंचायत समिति गये ओर ज्ञापन दिया परन्तु आज तक इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय पंचायत प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। आपकी कार्यशैली और जल्द काम करने का तरीका देखकर अब हम आप से पुनः निवेदन करते है। कि जल्द से जल्द इस विषय पर कार्यवाही करने भी कृपा करें और मौत के मुंह में जा रही गौमाता को बचाने में अपनी भागीदारी दें। प्रतिनिधिमंडल को सम्भागीय आयुक्त ने तीन दिवस के भीतर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने शिवप्रसाद तावनिया,मनोज ओझा,दीपक तावनिया,भवानी ओझा,राधेश्याम सारस्वत,गोपीकिशन पुष्करणा आदि थे।