नापासर टाइम्स। राज्य सरकार ने चुनावी साल में राजनीतिक नियुक्तियां का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है। इसी बीच, आज बीस सूत्रीय कार्यक्रम (बीसूका) के आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिये जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है।
समिति में बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, पांचू पंचायत समिति के प्रधान मैना देवी मेघवाल, कोलायत पंचायत समिति प्रधान पुष्पा देवी सेठिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, हाजी मकसूद अहमद, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, सत्तू खां, संतोष प्रजापत, बाबूलाल जल, फिरोज भाटी, मगनलाल पाणेचा, सीताराम कच्छावा, गणपतराम खींचड़, रामसिंह चरकडा, माशूक अली, जयकिशन गहलोत, विमल भाटी, मो. शरीफ, बिशनाराम सियाग, हजारीमल देवडा, जिला प्रमुख सहित 29 को सदस्य नियुक्त किया गया है।
*यह होगा समिति का काम…*
समिति की बैठक में जिले की पंचायत समितियों के प्रधान आदि अध्यक्ष द्वारा जब आवश्यकता अनुभव की जावे, आमन्त्रित किये जा सकेंगे। इस समिति का प्रशासनिक विभाग आयोजना (बीसूका) विभाग होगा। यह समिति बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन की अवधि तक क्रियाशील रहेगी। समिति निम्न प्रकार से कार्य करेगी…
1. समिति प्रत्येक माह के लिए प्रत्येक सूत्र के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों उपलब्धियों, कार्यक्रम, प्रक्रियाओं कठिनाईयों एवं क्रियान्वयन संबंधी विषयों पर विचार विमर्श करेगी।
2. समिति विभिन्न सूत्रों के अन्तर्गत जन सहयोग के लिए प्रक्रियाओं को तय करने तथा जुटाने की व्यवस्था करेगी।
3. कार्यक्रम में केवल लक्ष्यों की प्राप्ति ही नहीं अपितु उनके गुणात्मक स्तर को भी देखा जाएगा। प्राप्त उपलब्धियों का समिति सत्यापन कर सकेगी।
4. इस समिति की बैठक माह में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से बुलाई जाएगी तथा समिति की दो बैठकों का अन्तराल डेढ़ माह से अधिक नहीं होगा। इस समिति के सदस्यों का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक रहेगा।