बीकानेर में रोज बढ़ रहे कोरोना के केस : पांच नए पॉजिटिव केस के साथ अब तक 37 हुए एक्टिव केस

नापासर टाइम्स। बीकानेर में कोरोना केस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। शनिवार को पांच नए पॉजिटिव केस के साथ ही अब कोविड रोगियों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। पिछले करीब एक साल में पहली बार कोविड रोगियों की संख्या में इतनी बढ़ोतरी हुई है। उधर, पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपने सिस्टम को अपडेट करना शुरू कर दिया।

है। ऑक्सीजन प्लांट फिर से संभाले जा रहे हैं, वहीं कोरोना वार्ड भी दुरुस्त किया जा रहा है। हालांकि अब तक बीकानेर में कोविड रोगियों को भर्ती करने जैसी स्थिति नहीं बनी है। अधिकांश रोगियों को घर पर ही आराम करने की सलाह दी जा रही है।

सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि नए कोविड केस में सभी को वैक्सीन लगी हुई है और किसी तरह का लक्षण भी देखने को नहीं मिला रहा है। इनमें एक सुदर्शना नगर, तीन रामपुरा बस्ती व एक कोलायत से है। कोलायत से पॉजिटिव आया रोगी कल हरिद्वार से लौटा है। रेलवे स्टेशन पर उनका सैंपल लिया था।

उधर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी भी लगातार कोविड पर नजर बनाए हुए हैं। वार्ड के ऑक्सीजन प्लांट चैक किए जा रहे हैं। वार्ड में भी बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। अब तक वो ही कोरोना रोगी अस्पताल में भर्ती है, जो पहले किसी अन्य रोग के चलते भर्ती थी। इसी दौरान इनकी कोविड जांच करवाई गई तो पॉजिटिव पाए गए। अब इन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।