हनुमान जन्मोत्सव:- पूनरासर व सूडसर में दो दिवसीय मेले आज से

नापासर टाइम्स। पूनरासर एवं सूडसर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय मेलों का प्रारंभ बुधवार को ध्वजारोहण के साथ होगा। इस संबंध में मंदिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट के सह मंत्री मोतीलाल बोथरा ने बताया कि बुधवार को मंदिर में बालाजी का जागरण होगा। अगले दिन गुरूवार को ब्रह्म मुहूर्त में पूनरासर बालाजी का विशेष श्रृंगार के साथ पूजा-अर्चना होगी। सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका मंगलवार को पूनरासर पहुंच कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं ही मंदिर ट्रस्ट की बैठक में कार्यकर्त्ताओं को मेले की विभागवार जिम्मेवारियां सौंपी गई।

दूसरी ओर सूडसर के हनुमानजी मंदिर में भी गुरूवार को मेला भरेगा। किन्तु मेले शुरूआत बुधवार से ही हो जाएगी। मेले में दूर-दूर से भक्तजन बालाजी के दर्शन के लिए आएंगे। हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार मेले की शुरूआत बुधवार दोपहर रामचरित मानस के अखंड पाठ की प्रारंभ से होगी। जो अगले दिन गुरूवार तक चलेंगे। गुरूवार को ही हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह ध्वजारोहण होगा। उसके बाद बालाजी का सुबह का श्रृंगार होगा। उसके बाद बालाजी को सवामणी प्रसाद का भोग लगेगा तथा प्रसाद का दिनभर भक्तजनों में वितरण होगा। इस अवसर पर दिन में व रात को 12 बजे विशेष जोत होगी। मंदिर प्रांगण में शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय व बाहर के गायक कलाकारों द्वारा बालाजी के भक्ति भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।