बीकानेर में दो नए कोरोना पॉजिटिव के साथ ही एक्टिव केस की संख्या दस तक पहुंची,अधिकांश दो बार वैक्सीनेट

नापासर टाइम्स। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अर्से बाद पहली बार बीकानेर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर दस तक पहुंच गए हैं। खास बात ये है कि इन एक्टिव केस में अधिकांश वो है, जिन्होंने दो बार वैक्सीन लगवा रखी है। सभी एक्टिव केस घर पर ही आइसोलेट हैं और सबका स्वास्थ्य खतरे से बाहर है।

सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर के भीम नगर में रहने वाला 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अर्से से बीकानेर में ही है। दो बार वैक्सीन लगी हुई है, इसके बाद भी कोविड पॉजिटिव है। वहीं नाल में एक 22 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उसके पताजी भी दो दिन पहले कोविड पॉजिटिव आए थे। जो दिल्ली से बीकानेर आए थे। दो दिन में ही बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गई। उसे भी दो बार वैक्सीन लगा हुआ है। डॉक्टर्स ने पिता-पुत्री को कोविड गाइड लाइन की पालना करने और घर में ही आइसोलेट रहने के निर्देश दिए हैं। बीकानेर में अब एक्टिव केस बढ़कर दस हो गए हैं। कई महीनों बाद ये पहला अवसर है जब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर डबल डिजिट तक पहुंच गई है।