नापासर टाइम्स। सेरूणा थाना पुलिस ने जयपुर हाईवे पर गुजर रहे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनके पालना की समझाईस की। प्रशिक्षु थानाधिकारी सविता ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाइक में तीन सवारी ना बैठना, हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना, नशे की हालत में गाड़ी ना चलाना आदि की समझाइश दी गई।
पुलिस ने वाहन चलाने के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने सहित यातायात के अन्य नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। एसएचओ रामचंद्र ढ़ाका ने बताया कि चूंकि हम यह अच्छे से जानते है कि सड़क दुर्घटना में ज्यादा मौतें होती है, जिसका हम यातायात नियमों का पालन कर बचाव कर सकते हैं।दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए और चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत 21 चालान काटे।