नापासर टाइम्स। गुरुवार को एक और भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी,दूसरी और माता जी की महानवमी व 30 मार्च राजस्थान स्थापना दिवस,इस अवसर पर केशव विद्यापीठ विद्यालय में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,कार्यक्रम में विद्यालय के बालक बालिकाओं ने राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा में सज धजकर गीत नृत्य नाटक मंचन में भाग लिया,सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोहा,चूड़ी खनके रे,गोरबन्द,घूमर जैसे सदाबहार राजस्थानी गीतों पर राजस्थानी वेशभूषा में नृत्य कर राजस्थान की संस्कृति को साकार कर दिया,बच्चो को पुरस्कार भी अतिथियो द्वारा दिये गए,भगवान श्री राम की हजारो दियों के साथ शाला स्टाफ व बच्चो ने महाआरती की,सरंक्षक रामदयाल आसोपा ने नो देवियों के रूप में छोटी छोटी बालिकाओं का पूजन किया,राजस्थान के नक्शे को मिट्टी के दीपकों से सजाया गया। निदेशक मनोज आसोपा,उषा आसोपा,प्राचार्य इंद्रकुमार पुष्करणा सहित स्टाफ ने आंगतुकों का आभार जताया।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर केशव विद्यापीठ विद्यालय में साकार हुई राजस्थान की संस्कृति,राजस्थान दिवस पर आयोजित...