नापासर टाइम्स। रामनवमी के पावन अवसर पर निकलने वाली धर्मयात्रा को लेकर धर्म नगरी श्रीडूंगरगढ़ कस्बा हर तरफ भगवामय नजर आ रहा है। धर्मयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। धर्मयात्रा कल श्रीडूंगरगढ़ के ताल मैदान से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए घूमचक्कर होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी पार्क पहुंचेगी। जहां धर्म यात्रा का समापन पूज्य श्री संत स्वामी सच्चिदानंद आचार्य के आशीर्वचन के साथ होगा। इस भव्य रैली में सैकड़ों की तादाद में नागरिक शामिल होगे। रैली को भव्य बनाने के लिए विहिप कार्यकर्ता एवं बजरंग दल के युवा से लगे हुए हैं। धर्म यात्रा को लेकर श्री डूंगरगढ़ कस्बा हर तरफ भगवा रंग में रंगीन हो चुका है। श्री डूंगरगढ़ का घूमचक्कर सर्किल हो या शहीद हेमू कालाणी पार्क हो, या कोई घर हो या फिर वाहन हो हर तरफ भगवा पताका लहराती हुई नजर आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ के हर कोने कोने की सजावट की गई है। श्रीडूंगरगढ़ शहर के हर घर घर तक भगवा पताका
पहुंचा दी गई है। बाजार में हर दुकान वाहन पर भगवा पताका लगाई जा रही है। इस धर्मयात्रा को लेकर ग्रामीण अंचल से भी काफी संख्या में लोग पहुच कर धर्मयात्रा में भाग लेंगे। भव्य धर्म यात्रा में केसरिया साफा पहन कर सैकड़ों की तादाद में युवा एवं महिलाएं भाग लेगी। भगवान श्रीराम के जयघोष से श्रीडूंगरगढ़ का हर कोना कोना गूंज उठेगा । धर्म रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया जाएगा। आज मुख्य बाजार में निशुल्क भगवा पताका का वितरण किया गया । धर्म यात्रा को लेकर निकाली जा रही इस रैली को श्री डूंगरगढ़ का हर नागरिक ऐतिहासिक रैली बनाने में जुटा हुआ नजर आ रहा है।
व्यापारी वर्ग से रैली में शामिल होने का किया आह्वान राम नवमी के पावन अवसर पर निकलने वाली धर्म यात्रा को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं ने बाजार के व्यापारियों से 2:00 बजे बाद अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक रूप से मंगल कर धर्म यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया है। विहिप ने व्यापारियों से रैली के स्वागत एवं पुष्प वर्षा करने की जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। जिला मंत्री संतोष बोहरा ने बताया कि अगर किसी के घर पताका नहीं पहुंची हो तो हाई स्कूल रोड पर स्थित एक्सिस बैंक के पास विहिप कार्यालय से भगवा पताका प्राप्त कर सकते हैं।