नापासर टाइम्स। सींथल में स्थित रामस्नेही संप्रदाय एवं आध्याचार्य अनंत श्री विभूषित श्री हरिरामदास जी महाराज के 245 वें निर्वाण उत्सव पर श्री राम धाम सींथल स्थल में चल रहे नो दिवसीय श्री रामचरितमानस के पाठ में बुधवार को हरिरामदास जी महाराज का 245वां पाटोत्सव धार्मिक अनुष्ठान के साथ धूमधाम से मनाया गया। बुधवार की सुबह हरिरामदास जी महाराज व निज मंदिर में मंगला आरती व पूजन किया गया। राम धाम में पाठों में प्रतिदिन श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ रहा है,बुधवार को आठवे दिन पूरा पांडाल श्रद्धालुओ से खचाखच भर गया,रामधाम में मेले सा माहौल है,दूर दराज से श्रद्वालु पहुंच रहे है,श्री राम धाम में सिद्धपीठ आचार्य श्री 1008 महंत श्री क्षमा राम जी महाराज ने उपदेश देते हुए कहा कि सत्संग व धार्मिक क्रियाकलापो से व्यक्ति का जीवन सुधरता है,सदमार्ग की प्राप्ति होती है,जीवन मरण का भय मिटता है,अलौकिक सुख व आनंद की प्राप्ति होती है। संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि यह आयोजन श्री राम स्नेही सत्संग समिति सींथल के सानिध्य में किया जा रहा है। बीकानेर सहित आसपास के गाँवो से सत्संग स्थल सींथल तक निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है,पाठ में आने वाले सभी भक्तों एवं संतों के निवास एवं भोजन की व्यवस्था भी चल रही है, पूर्णाहुति 30 मार्च गुरुवार को होगी,राम धाम में श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक पुस्तकों,सामग्री की स्टाले भी लगी हुई है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर रामस्नेही संप्रदाय सींथल पीठ रामधाम में नवरात्रा पर चल रहे नौ दिवसीय...