नहर बंदी होते ही पीबीएम अस्पताल और गोचर भूमि में पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से किन्नर समाज द्वारा 100 टेंकर पानी देकर की जल सेवा की शुरूआत

नहर बंदी होते ही  पीबीएम अस्पताल और गोचर भूमि में पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से किन्नर समाज द्वारा 100 टेंकर पानी देकर की जल सेवा की शुरूवात

बीकानेर । 26 मार्च 20-23 रविवार को पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से नहरबंदी होते ही  जल सेवा का शुभारंभ किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई, एडवोकेट बजरंग छींपा , भागीरथ कुमार,मनोज कुमार, मोदी, दिलीप कुमार मोदी, एडवोकेट रमेश मित्र, एडवोकेट महेंद्र बारूपाल सहित आदि ने दर्जनों पानी के टेंकर को हरी झंडी दिखाकर जल सेवा की शुरुआत की  ।
इस अवसर पर एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नहर बंदी के दौरान जहां पीबीएम हॉस्पिटल में रोज करीब4 लाख से 5 लाख लीटर पानी लगता है बीकानेर के तीनों कोणों में हजारों बीघा गोचर भूमी है इस भूमि मे विचरण करने वाले पशुओं के लिए भी पानी की दिक्कत आती है जिसमें गोचर भूमि जोड़ भीड़ क्षेत्र में कमेटी की ओर से टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचा कर जब तक नहर बंदी रहेगी जब तक  जलसेवा शुरू रहेगी ।
रविवार को इस जल सेवा की शुरुआत बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई ने की।
किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई ने बताया की नहर बंदी के दौरान पीबीएम अस्पताल गोचर भूमी मे100 टैंकर पानी बीकानेर किन्नर समाज की ओर से डलवाये जायेंगे। इस इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने किन्नर समाज का आभार व्यक्त किया ।
ओर बताया की बीकानेर किन्नर समाज ऐसे पुनीत कार्यों में हमेशा आगे रहता है कमेटी इनका आभार व्यक्त करती हैं ,इस अवसर पर लता बाई किन्नर प्रिया बाई किन्नर, सनम बाई किन्नर ,प्रियंका बाई किन्नर , समोली बाई किन्नर, नैना बाई किन्नर, बीस बाई किन्नर पियु बाई किन्नर बीकानेर मौजूद रही ।