माहेश्वरी भवन में चल रही भागवत कथा का हुआ समापन,निकली भव्य शोभायात्रा,देखे फोटोज व वीडियो

नापासर टाइम्स। कस्बे के माहेश्वरी भवन में पिछले सात दिनों से मूंधड़ा मोदी परिवार द्वारा आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा का समापन मंगलवार को हुआ,कथा के अंतिम दिन भागवताचार्य पं नारायण सारस्वत ने कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है।


कथा में जसवंतगढ़ के कलाकारों द्वारा सजीव झांकिया सजाई गई,कथा समापन के बाद भव्य शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से गोपाल जी मन्दिर तक मुख्य बाजार से होकर निकली,डीजे, रथ व आकर्षक सजीव झांकियों से माहौल धर्ममय हो गया,सात दिनों तक कथा का आनन्द उठाया गया।