बीकानेर जिले में नापासर सहित आसपास के इलाकों में दो बार धुजी धरती,भूकम्प के झटके हुए महसूस

नापासर टाइम्स। बीकानेर जिले में नोखा, लूणकरणसर, गजनेर,नापासर,भीनासर,गंगाशहर,देशनोक सहित आसपास के इलाकों में अभी अभी 10:21 पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए है। जबरदस्त भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल,घरों से बाहर आए लोग
घरों के फाटक बजने लगे। कुछ सेकंड तक लगातार धरती हिलती रही। जिसको लेकर लोग एकबार अचंभित हो गए। उसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को फोन लगाकर पूछा तब पता चला कि भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 के आसपास रही।

बीकानेर , जयपुर , दिल्ली-NCR में मंगलवार रात करीब सवा दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में एक महीने में तीसरी बार झटके महसूस हुए। UP, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.5 आंकी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।