नापासर टाइम्स। हर वर्ष की भाँति इस बार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ कस्बे में चैत्र नवरात्रा हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू धर्मयात्रा का आयोजन किया जा रहा है,कस्बे के हिन्दू संगठनों व आम नागरिकों व युवाओं द्वारा इस भव्य हिन्दू धर्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,धर्मयात्रा 22 मार्च 2023 को सुबह आठ बजे से सुभाष क्लब नापासर से शुरू होकर, सांसी मोहल्ला,पुलिस थाना के आगे से चुंगी चौकी,नेहरू चौक,ग़ांधी चौक,राजकीय अस्पताल से मुख्य बाजार होते हुए शिवालय पर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी। यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है,भगवा पताकाओं से मुख्य बाजार स्टेशन रोड़ सहित पूरे मार्ग को भगवामय किया जा रहा है,हनुमान बंगली में युवा दिन रात तैयारियों में जुटे हुए है,धर्मयात्रा से जुड़े लोगों ने बताया कि यह धर्मयात्रा सभी वर्गों के हिंदुओ के लिए है,इसमे प्रत्येक हिन्दू शामिल होकर हिन्दू नववर्ष की खुशियां मनाए, कोई भी यात्रा में प्रतिबंधित हथियार या सामग्री ना लाये अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा,धर्मयात्रा में शांतिपूर्ण तरीके से जय श्री राम के उदघोष के साथ राम धुन पर एक साथ चलना है,हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन हो रहा है,धर्मयात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वो धर्मयात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान देवे,धर्मयात्रा में शालीनता व सदभाव का परिचय दे।