नापासर टाइम्स। राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भी ओले गिरने के साथ अच्छी बारिश हुई। जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा में दोपहर में अचानक मौसम बदला और बादल उमड़ने लगे। दिन में ही शाम का एहसास होने लगा। बेमौसम बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। कुछ
फसल तो काट कर खेत में रखा गया है, कुछ फसल पक गए हैं। उन्हें काटने की तैयारी है। इस तरह बारिश से फसलें खराब हो रही हैं। उधर, कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध छाया रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद 21-22 मार्च को बारिश का दौर हल्का हो जाएगा।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, वायुमंडल के ऊपरी सतहों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ और निचली सतहों में पूर्वी राजस्थान के ऊपर रविवार को एक सिस्टम बना हुआ है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। इससे अगले 48 घंटों के दौरान आंधी बारिश तेज होगी।
इसके असर से अगले दो दिन जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बादल के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। साथ ही, आंधी-बारिश हो सकती है। कई जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है। इससे पहले शनिवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे थे। मौसम में बदलाव से सर्दी का एहसास होने लगा है।
मौसम का पूर्व अनुमान
20 मार्च को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों से आंधी बारिश होगी। हालांकि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के अधिकांश भागों में आंधी, बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि जारी रहने की प्रबल संभावना है।
21-22 मार्च को आंधी बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
• 23 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 23-24 मार्च को पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।