नापासर टाइम्स। कस्बे में श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में श्री बजरंग कला परिषद बाढसर चूरू मंडली द्वारा मंचित रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है,सोमवार को बजरंगबली ने लंका में उनकी पूंछ को आग लगाए जाने पर सारी लंका जला दी,जय श्री राम के उदघोष से पूरा परिसर गूंज उठा,इससे पहले हनुमान सीता माता को भगवान राम की अंगूठी भेंट कर अपना परिचय देते हैं। जिसके बाद वह सीता माता को श्री राम को संदेश देने के लिए कहते हैं। इसके बाद हनुमान जी अशोक वाटिका के फल खाने लगते हैं।
सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया पुत्र लक्ष्मीनारायण जी दैया की तरफ से अब तक की सबसे ज्यादा राशि 11 हजार रु का सहयोग रामलीला मंडली को दिया गया,इसके अलावा धर्मानुरागी लोगो ने अपने सामर्थ्य अनुसार राशि भेंट की।रामलीला के निदेशक मनोज बाढ़सर ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। काफी वर्षों के बाद नापासर कस्बे में आयोजित रामलीला में ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।श्री डूंगरपुरी मित्र मंडली के गोपी किशन लखानी ने बताया की ये रामलीला सभी के आर्थिक सहयोग से की जा रही है इस लिए कस्बे के सभी लोगो को इन कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए आर्थिक सहयोग भी करना चाहिए।