*रामसर में किसान सभा की मीटिंग,मजदूर किसान संघर्ष रैली में चलने का किया आह्वान

नापासर टाइम्स। निकटवर्ती रामसर गांव में अखिल भारतीय किसान सभा की मीटिंग रखी गई जिसे संबोधित करने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगन लाल चौधरी, पूर्व प्रिंसिपल संतलाल पूनिया, किसान सभा के जिला सचिव जेठाराम लाखुसर, भारतमाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष छोगाराम तर्ड़ पंहुचे।
इस अवसर पर किसान प्रतिनिधि भरत कस्वां ने फसल बीमा पर जानकारी दी, प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने 5 अप्रैल को दिल्ली में बिजली विधेयक 2022 वापस लेने व एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर हो रही मजदूर किसान संघर्ष रैली में चलने के लिए आह्वान किया व जिला सचिव जेठाराम लाखुसर ने सदस्यता अभियान पर चर्चा की ।
उपस्थित ग्रामीणों में पूर्व सरपंच जैसाराम पटीर, उप सरपंच मांगीलाल सारण, कामरेड लक्ष्मणराम, गोरधनराम,प्रभुराम डुडी भंवरलाल, सहीराम, श्रवणराम, अशोक व किसान सभा के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे