आमजन के साथ न हो अपराधी की तरह व्यवहार,अपने कर्म,व्यवहार व आचरण में रखे ईमानदारी,बीकानेर पुलिस का हर जवान है मजबूत,बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया नापासर थाने का निरीक्षण,दिए दिशा-निर्देश,देखे वीडियो

नापासर टाइम्स। शुक्रवार शाम को बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने नापासर पुलिस थाने का निरीक्षण किया,सीओ सदर शालिनी बजाज,सीआई महेश कुमार के साथ एसपी ने थाना परिसर,स्वागत कक्ष,मालखाना,रिकॉर्ड,एचएम कार्यालय का निरीक्षण किया,सीआई से दर्ज लंबित मामलों की जानकारी ली,इस3 पूर्व थाने के जवानों ने एसपी को सलामी दी,एसपी ने जवानों से उनकी पोस्टिंग उनके क्षेत्र की जानकारी ली,जवानों को किसी तरह की समस्या तो नही है इस बारे में पूछा,पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि प्रत्येक पुलिसककर्मी व्यवहार की आचरण की और काम की ईमानदारी रखे,5 प्रतिशत एक्स्ट्रा मेहनत करे,समय बदल रहा है,पुलिस की लॉयल्टी कम होती जा रही है,मेहनत का असर नही हो रहा है,बेहतर पुलिस वर्क नही हो रहा है,आम आदमी के साथ अच्छा व्यवहार नही हो रहा है,पुलिस का जिगरा सही काम करना चाहिए,अपराधी के साथ अपराधी की तरह व्यवहार हो
आमजन के साथ अपराधी जैसा व्यवहार नही होना चाहिए
थाने पर आने वाला दुखी न्याय की उम्मीद में आता है तो इसके साथ गलत व्यवहार नही होना चाहिए,एसपी ने जवानों से पूछा कि आपके परिजन किसी कार्य से थाने जाए तो आप क्या उम्मीद रखते हो कि थाने में उनके साथ कैसा व्यवहार हो,उसी तरह आप लोग भी परिवादियों की बात आराम से सुने,उनसे अच्छा व्यवहार करें,एसपी ने कहा कि बीकानेर पुलिस बेहतर कार्य कर रही है,हर जवान मजबूत है,लेकिन कभी कभार ढीले हो जाते है। वर्दी का प्रभाव सो लोगो मे भी अलग दिखता है,आपका कृत्य पूरे पुलिस विभाग का कृत्य है,आपका निजी नही है,इसलिए ध्यान रहे,बीकानेर पुलिस राजस्थान पुलिस का हिस्सा है,ईमानदारी और मेहनत से कार्य करते हुए इसे आगे बढ़ाए,एसपी तेजस्वनी गौतम ने थाना निरीक्षण में लगभग संतुष्टि जताई,कुछ चीजों को लेकर दिशा निर्देश दिए,एसपी ने थाने के एचएम टीकूराम से राजस्थान पुलिस के चल रहे अभियानों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने पूरी जानकारी दी,वहीं महिला कांस्टेबल रेणु ने भी एसपी के सवालों के जवाब दिए तो एसपी ने दोनों की तारीफ करते हुए सीआई से इनका रिकॉर्ड भिजवाने को कहा।