ग्राम पंचायत कार्यालय में हुई ग्रामसभा,खोखाधारको का जल्द होगा पुनर्वास,पक्के अवेध अतिक्रमणों पर भी कार्यवाई की मांग

नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत कार्यालय में रविवार को ग्रामसभा का आयोजन सरपँच सरला देवी तावनिया की अध्यक्षता में हुआ,बैठक में बिजली-पानी ,सफाई,सीवरेज के मुद्दों पर चर्चा की गई,बैठक में सरपंच सरला देवी तावनिया ने बताया कि खोखा धारकों के शीघ्र पुनर्वास के लिए पंचायत अपना कार्य कर रही है,जल्द व्यवस्था कर दी जाएगी,बैठक में वार्ड पंचों ने अपने वार्ड अनुसार प्रस्ताव रखे,कुछ वार्ड पंचों ने अवैध पक्के अतिक्रमणों को हटवाने की मांग भी रखी,बैठक में उपसरपंच मंजू देवी,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार,कनिष्ठ सहायक बबिता सहित वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी, विमल लधड़, हनुमान गिरी,मनीष गोयल, नरेंद्र सादानी, रामचंद्र दैया, अजमल, गोपालराम नाई, लूणाराम भार्गव,मंजू देवी झंवर,नीलमदेवी पारीक,
निर्मला देवी,पिंकी देवी, शारदा देवी, सुंदरदेवी, छोटा देवी आदि उपस्थित रहे।