नापासर अस्पताल को मिले 5 नए चिकित्सक,आउटडोर में चिकित्सको के अभाव में ग्रामीणों को हो रही थी परेशानी,अब जॉइनिंग का इंतजार*

नापासर टाइम्स।राज्य भर के मेडिकल कालेजों में अपना एमबीबीएस का प्रशिक्षण पूरा करने वाले 1763 चिकित्सकों को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां दी गई है। इन 1763 में से जिले को 56 चिकित्सक एवं नापासर अस्पताल को 5 नए चिकित्सक मिले है। गुरूवार को जारी इन आदेशों में इन चिकित्सकों को पोस्टिंग देते हुए आगामी 15 मार्च तक ज्वाईन करने को कहा गया है एवं 15 मार्च तक ज्वाईन नहीं करने वाले चिकित्सकों की नियुक्ति स्वतः ही रद्द हो जाएगी। इन चिकित्सकों को शुरूआती दो वर्षों तक प्रोबेशन पीरियड़ के 56700 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। इन दो सालों में एक साल की इंटर्नशिप है एवं एक वर्ष में प्रोबेशन पूर्ण हो जाएगा। इस आदेश के तहत नापासर सीएचसी में डॉ संजीव चाहर,डॉ मोहित सोनी,डॉ इमरान खान,डॉ नन्दकिशोर मेघवाल,डॉ ललित पांडिया को लगाया गया है, गौरतलब है कि सीएचसी पर चिकित्सको के पद खाली होने और आउटडोर में मरीजो की संख्या 600 के करीबन होने से बीमारियों के मौसम में मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,मरीजो की कतारे लग रही थी,सीएचसी प्रभारी डॉ दीपक मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने सीएचसी पर नवनियुक्ति पर 5 चिकित्सक लगाए है,इनके जॉइनिंग हो जाने पर अस्पताल में व्यवस्थाए सुचारू हो जाएगी।