नापासर टाइम्स। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम में शामिल हो रहे स्टूडेन्ट्स के लिए जरूरी खबर है। राज्य सरकार की ओर से 3 अप्रेल को महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस दिन पूर्व घोषित एग्जाम अब 4 अप्रैल को होगे ।
बोर्ड के एडमिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने बताया कि तीन अप्रेल को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सैकण्डरी स्तर पर गणित और सीनियर सैकण्डरी स्तर पर कम्प्यूटर विज्ञान / इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस विषय की परीक्षा का आयोजन होना था, जो अब मंगलवार 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
कल से भरे जा सकेंगे सत्रांक
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के संत्राक विद्यालय कल बुधवार से आगामी 30 मार्च तक बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर निःशुल्क भर सकेंगे। निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के पश्चात् कोई त्रुटि सुधार आगामी 6 अप्रेल तक पचास रुपए प्रति परीक्षार्थी ( सम्पूर्ण विषय) और अधिकतम पांच हजार रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा के साथ किया जा सकेगा। इसके पश्चात् 13 अप्रेल तक दुगुने विलम्ब शुल्क सौ रुपए प्रति परीक्षार्थी (सम्पूर्ण विषय) अधिकतम दस हजार रूपये प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा ई-मित्र पर जमा कर ऑनलाईन सत्रांक भरने
अथवा संशोधन किया जा सकेगा।
RBSE एग्जाम 2023
12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक
* 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक
21,12,206 स्टूडेन्ट्स ने किया आवेदन
12 वीं परीक्षा में 10,31,072
10वीं परीक्षा में 10,68,383
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609
प्रवेशिका में 7142
6081 परीक्षा केन्द्र बनाए
49 संवेदनशील, 24 अति संवेदनशील
यहां रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
• 5464 परीक्षा केंद्रों के पुलिस थाने में
• 330 परीक्षा केंद्रों के पुलिस चौकी में
48 परीक्षा केंद्रों के पुलिस लाइन में