बीकानेर की जरूरत की खबर: सात मार्च को दोपहर तक खुले रहेंगे रेलवे के आरक्षण केंद्र, होली के कारण दोपहर बाद बंद

नापासर टाइम्स। होली के चलते सात मार्च को रेलवे आरक्षण केंद्र एक पारी में ही खुलेंगे। सुबह आठ बजे से तीन बजे तक आरक्षण हो सकेगा, जबकि तीन बजे बाद वाली शिफ्ट में अवकाश रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, सिरसा, सादुलपुर, चूरू और लालगढ़ स्टेशनों पर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र होली (धुलंडी) के दिन दिनांक 7 मार्च 2023 को सिर्फ एक पारी में प्रातः 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक खुलेंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ये व्यवस्था की है। रेल आरक्षण से संबंधित कार्य के लिए उपरोक्त स्टेशनों पर जाने वाले व्यक्ति उक्त समय का ध्यान रखें। यह व्यवस्था सिर्फ एक दिन के लिए रहेगी । भविष्य में अन्य त्योहारों के समय इस प्रकार की व्यवस्था के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। मंडल के अन्य स्टेशनों पर स्थित आरक्षण कार्यालयों में वर्तमान व्यवस्था बनी रहेगी। दरअसल, होली के कारण रेलवे के कर्मचारी भी अवकाश पर चले जाते हैं। हालांकि रेलवे संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता ।