नापासर टाइम्स। कस्बे की शिव सनातन संस्कृत पाठशाला में शनिवार को महाशिवरात्रि पर जहाँ दिनभर श्रद्धालुओ की भीड़ रही,वहीं रात्रि को आठ बजे शुरू हुई रात्रिकालीन चार प्रहर की पूजा शुरू हो चुकी है,पंडित रामरतन दाधीच के सानिध्य में पंडित राम-लक्ष्मण पारीक ने प्रथम पहर की पूजा शुरू करवाई, पूजा करने शिवालय में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है,शिवालय का पांडाल खचाखच भर गया है,मन्दिर परिसर के बाहर सैंकड़ो के संख्या चौपहिया,दुपहिया वाहन खड़े है,नापासर शिवालय की पूजा पूरे भारत मे प्रसिद्व है,पूजा करने प्रवासी नागरिक अन्य राज्यो से पहुंचते है,पूजा को लेकर उत्साह बना हुआ है,प्रधान लालचन्द आसोपा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित है,डीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता सुरक्षा के लिए तैनात है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर शिवालय में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,शुरू हुई रात्रिकालीन चार प्रहर की पूजा,देखे...