नापासर टाइम्स। कस्बे में शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर
यहाँ रामसर रोड़ स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में अलसुबह से ही भक्तों का आना जाना शुरु हो गया,यहां पर भक्तों को शिव प्रसाद के रूप में गर्मागर्म केसर दुग्ध का प्रसाद दिया गया,मंदिर परिसर को विशेष फूलों से सजाया गया,शिवलिंग का रुद्राभिषेक रुद्राभिषेक,पंचामृतअभिषेक दिनभर चलता रहा, सिद्धेश्वर महादेव मित्र मंडल के तत्वाधान में मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन हुआ।
शिव सनातन संस्कृत पाठशाला
प्राचीन व ऐतिहासिक शिव सनातन संस्कार पाठशाला शिवालय में भक्तों का उत्साह उमड़ पड़ा,श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा,रात्रि कालीन चार पहर की सामूहिक पूजा पंडित रामरतन दाधीच के सानिध्य में होगी,जिसके लिए शिव भक्तों में उत्साह है।
पांडेश्वर महादेव मंदिर पाण्डरिया तलाई
कस्बे की उत्तर दिशा में नोरंगदेसर मार्ग पर स्थित प्राचीन पांडवेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है, यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की रौनक बनी हुई है,श्रद्धालु पैदल दर्शन करने पहुंच रहे है,अभिषेक करके शिव को प्रसन्न किया जा रहा है।
मुख्य बाजार में गायल माता मंदिर में चमत्कारी पातालेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई,पंडित शिव शास्त्री ने बताया कि दुग्धाभिषेक,रुद्राभिषेक किया गया,