पूरक बजट में सीएम ने पूरी की क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग,ट्रोमा सेंटर की मिली मंजूरी

नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के लिए पूरक बजट में खुशखबरी विधानसभा में आई है। सीएम अशोक गहलोत ने पूरक बजट पेश करते हुए क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग को पूरा कर दिया है। सीएम ने श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा की मांग को स्वीकृत करते हुए पूरक बजट में घोषणा कर दी है। बता देवें इस मांग के लिए सभी दल के नेता, सामाजिक संगठन, चिकित्सा विभाग प्रयासरत थे। विधायक गिरधारीलाल महिया ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए जानकारी दी व कहा कि इस संबंध में पूरक बजट से पूर्व सीएम के साथ मंत्रियों की बैठक में भाग लेकर ये मांग पूरी करने की पूरजोर मांग उठाई गई थी। ध्यान रहें लंबे समय से क्षेत्र में हो रहे हादसों की भयावहता को देखते हुए क्षेत्र की ये बड़ी मांग थी। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को इस बजट से ओवर ब्रिज और ट्रोमा दो बड़ी उम्मीदें थी जिनमें से एक को सीएम ने पूरा कर दिया है तथा दूसरी की मांग भी जारी है।

क्षेत्र में जश्न भी शुरू हो गया है और सभी मुख्यमंत्री का आभार, धन्यवाद जता रहे है।

ट्रोमा की स्वीकृति पर सीएम का धन्यवाद है, इस सबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा को बार बार अवगत करवाया था और प्राथमिकता से ये मांग उठाई गई थी। आज ये स्वीकृत होने पर क्षेत्र की जनता जश्न मना रही है।

गिरधारी लाल महिया,
विधायक श्रीडूंगरगढ़।
______________________

ट्रोमा सेंटर हर हालत में खुले यह हमारे प्रयास थे। इस सबन्ध में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ता कई बार जयपुर गए व सरकार से इसे क्षेत्र की ज्वलंत जरूरत बताते हुए पूरी करने की मांग की। आखिर आज प्रयास रंग लाए और सीएम व चिकित्सा मंत्री का जनता की ओर से आभार प्रकट करते है।

केशराराम गोदारा,
प्रधान प्रतिनिधि, श्रीडूंगरगढ़।