नापासर टाइम्स। कस्बे में पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल एवं बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने किसानों की वर्षो पुरानी वोल्टेज की समस्या को मिटाते हुए नापासर कस्बे के 33 केवी जीएसएस में उत्तर दिशा के 20-25 कृषि कुओं की लाइन गाढ़वाला से अलग कर 15 लाख की लागत से बने नए फीडर का शुभारंभ एवं रिक्को औद्योगिक क्षेत्र में बने 132 केवी जीएसएस से नोरंगदेसर,गुसाईसर के कृषि कुओं के लिए 33 केवी की एक ही 8.15 एमवीए की लाईन थी जिससे किसानों को वोल्टेज की जबरदस्त समस्या का सामना करना पड़ रहा था,जिसे भी अलग किया गया है,नापासर व इस क्षेत्र के किसानों की प्रमुख समस्या को गंभीरता से लेते हुए बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल को अवगत करवाया , पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने इस मसले को लेकर नियमित डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत को निर्देशित किया गया ,जिसको लेकर आज शुक्रवार को 132 केवी जीएसएस से नौरंगदेसर के किसानों के लिए 10 एमवीए एवं गुसाईसर के किसानों के लिए 8.15 एमवीए की अलग अलग लाईन का शुभारंभ किया जिससे इस क्षेत्र के किसानों की वोल्टेज समस्या के साथ साथ गुणवता पूर्वक विद्युत सप्लाई मिलेगी , नापासर में पहले 33 केवी जीएसएस में फिर 132 केवी जीएसएस में पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया, अधिशाषी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बुलाकी पारीक, ने फीता काटकर किया, इस दौरान नापासर 33 केवी जीएसएस में जन सुनवाई का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे किसानों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया । इस मौके पर पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा प्रयास किया है,किसानों को कम वोल्टेज के चलते परेशानी हो रही थी,जिसे देखते हुए गाढ़वाला की लाइन को अलग करवाकर 15 लाख की लागत से नई लाइन की स्वीकृति करवाई गई, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों को कोई पीड़ा नही होने दी जायेगी,हर वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार में ही राहत मिल सकती है, किसानों की सबसे बड़ी समस्या कम वोल्टेज को लेकर पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के अथक प्रयासों से क्षेत्र के किसानों को राज्य सरकार द्वारा तोहफा दिया गया हैं,जिसके लिए यजस्वी मुख्यमंत्री और पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का पूरे क्षेत्र के किसानों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। नापासर के सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया ने कहा कि वीरेंद्र बेनीवाल के प्रयासों से किसानों को राहत मिली है जिसके लिए उनका आभार है,बेनीवाल सदैव क्षेत्र के लोगो की बिजली,पानी सड़को की समस्या के समाधान के लिए हरदम तैयार रहते है। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत,सहायक अभियंता बीकानेर ग्रामीण ओपी जाखड़,नापासर सहायक अभियंता कालूराम कुमावत,गुसाईंसर सरपँच अखाराम गोदारा ,नापासर ब्लॉक अध्यक्ष बुलाकी पारीक,गुसाईंसर मण्डल अध्यक्ष मूलाराम जाखड़, पूर्व बीकानेर पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर लाल मेघवाल,रामरतन सुथार,गौरीशंकर स्वामी,गिरधारी सुथार,रामस्वरूप कस्वां,रुघाराम सारण,गजानन्द जोशी,देवकिशन जोशी,महेंद्र गहलोत,निर्मल आसोपा, मेघराज परिहार,सोहनलाल सुथार,सोहनलाल गोयल,राजू सोनी,मनोज आसोपा सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे, प्रोग्राम के अंत में नौरंगदेसर किसानों और ग्रामीणों के साथ जन सुनवाई का कार्यक्रम रखा गया,जिसमे ग्रामीणों, किसानों ने पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया का स्वागत किया । ग्रामीणों से रूबरू हो कर गंभीरता से समस्या सुनी और आश्वासन दिया।
प्रधान लालचन्द आसोपा व सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया ने हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा बजट में नापासर में कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति दिलवाने पर पूर्व गृह राज्य मंत्री बेनीवाल का आभार प्रकट किया