नापासर टाइम्स। ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर तथा योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार व अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर तथा पवन भदौरिया वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के निर्देशन में रविवार को भारत माला रोड ओवरब्रिज के नीचे एनएच 11 रोही नोरंगदेसर पुलिस थाना क्षेत्र नापासर में यातायात रेगुलेशन हेतु नाकाबंदी प्वाइंट का शुभारंभ किया किया। जिसमें रमेश सर्वटा यातायात निरीक्षक पुलिस बीकानेर मय स्टाफ तथा जगदीश पांडर थानाधिकारी पुलिस थाना नापासर मय स्टाफ ने सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तथा वाहन चालकों को पुष्प देकर समझाइश की, अनिल कुमार मैनेजर विद्युत केईसी कंपनी के आर्थिक सौजन्य से बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए।उल्लेखनीय है कि एनएच 11 पर नोरंगदेसर तथा गुसाईसर गांव के पास प्रति वर्ष अत्यधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है जिसमें अनेक व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है तथा कई गंभीर रूप से घायल हो जातें हैं।इस कारण पुलिस विभाग ने नोरंगदेसर वा गुसाईंसर के पास अत्यधिक सड़क दुर्घटना संभाव्य ब्लैक स्पॉट निर्धारित कर रखे हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।इस उद्देदय के लिए ही यह नाकाबंदी प्वाइंट शुरू किया गया है जिसमें प्रतिदिन यातायात पुलिस वा नापासर थाना पुलिस मिलकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले,ओवर स्पीडिंग वाहन चालकों,शराब पीकर वाहन चलाने वालों,बिना हेलमेट वा बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों के खिलाफ संबंधित यातायात नियमों के तहत चालान बनाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान संतोषनाथ एएसआई,राजेशकुमार एएसआई,बलवंत कुमार एएसआई,कृष्ण कुमार हेड कांस्टेबल वा यातायात शाखा बीकानेर व पुलिस थाना नापासर का स्टाफ व नोरंगदेसर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।