नापासर टाइम्स। विधायक सुमित गोदारा ने जन सेवक आपके द्वार यात्रा के दौरान रविवार को रामसर ,सूरतसिंहपूरा, मुण्डसर, सींथल,बेलासर, गांवो में ग्रामीणों की जन समस्या सुनी,विधायक सुमित गोदारा ने स्थानीय विधायक कोष MLA LAD से हुए कार्यों का लोकार्पण भी किया
,जिसमे सूरतसिंहपूरा गांव में एससी समाज में 5 लाख रूपये से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया,
साथ ही सूरतसिंहपूरा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4.95 लाख रुपये के कक्षा कक्ष की अनुशंषा भी की, इसके अलावा सींथल गांव में लगभग 15 लाख रूपये की विभिन्न कार्यों की अनुशंषा की, रामसर गांव में भी स्कूल में विकास कार्यों के लिए 15 लाख की घोषणा की हैं,
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने अपने संबोधन में कहा की गांवो में विकास कार्यों की कोई कमी नही आने दी जाएगी । विधायक सुमित गोदारा ने कहा की लूणकरणसर क्षेत्र में शिक्षा , पानी , बिजली आदि गांव की प्रत्येक मूलभूत सुविधा गांवो पूर्ण रूप से हो ।
विधायक सुमित गोदारा के साथ बीकानेर पंचायत समिति उपप्रधान राजकुमार कस्वा, रामसर सरपंच महेंद्र कंस्वा, नारायणसिंह पड़िहार, पंचायत समिति सदस्य धर्माराम मुण्ड , जितेन्द्र गोदारा , भाजपा जिला मंत्री जुगलसिंह बेलासर, मुण्डसर सरपंच केशरमल मुण्ड, चतराराम मुण्ड, सींथल से युवा मोर्चा के डूंगर दानबीठू, ग्राम अध्यक्ष राजवीर बीठू , डॉ .महेन्दर बीठू आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।