शेरेरा रोही में स्थित कृषि कुएं स्थित ढाणी में सन्दूक से लाखो रु के आभूषण व नगदी चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। पुलिस ने शेरेरा में कृषि कुँए पर ढाणी में सन्दूक से लाखो रु के गहने व नगदी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने आरोपी श्यामसुंदर नायक निवासी राजेडू को पूछताछ के लिए उसके गांव राजेडु से नापासर थाने लाए,जिससे कठोरता से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने चोरी करना कबुल कर लिया ,उक्त आरोपी ने अपने घर में बनी हुई झोपड़ी में एक संदूक से रविवार को बरामद करवाया,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी से सोने का मंगल सूत्र ,कानो की बाली,चांदी की बिछुड़ी,एवं नगदी सहित सारा सामान दो दिनों में बरामद करवा लिया है,आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश करेंगे,इस सबन्ध में रामनिवास पुत्र उदाराम जाट निवासी मुण्डसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके मामा गिरधारी जाखड़ का खेत ट्युबवेल जो शेरेरा की रोही में है उसको हिस्से पर काश्त करने हेतु ले रखा है,18 दिसम्बर को उसके दादाजी का स्वर्गवास हो जाने के कारण उसने खेत में लाईन बदलने के लिए दिहाड़ी पर श्यामसुन्दर नायक निवासी राजेडू तह. श्री डूंगरगढ़ को रखा था,उसके दादा का बारह दिन पूरे होने के बाद 1 जनवरी को वापस खेत पर गया। और श्यामसुन्दर को 12 दिनो की दिहाड़ी मजदूरी देकर अपने घर भेज दिया। फिर उसकी पत्नी ने सुटकेश में रखे अपने गहने देखे तो सुटकेश में एक मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक के दो सोने के लोंग, चान्दी की बिच्छुडी नही मिली। जिसके बारे में श्यामसुन्दर पर पूरा पूरा शक है कि उसकी पत्नी के जेवरात वही चोरी करके ले गया है। पुलिस ने मामला जुर्म धारा 380 आईपीसी में दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सुपुर्द की थी।