नापासर टाइम्स। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विशेषज्ञो,आरबीएसके टीम एवं चिकित्सालय स्टाफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की,शिविर में आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों के बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आरबीएसके की बीमारियो से ग्रसित बच्चो का उपचार / रेफर का कार्य किया गया। चिकित्सालय के प्रभारी डॉ दीपक मीणा ने बताया कि इस शिविर में लगभग 500 बच्चो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा शिविर को सफल बनाया। बच्चों को शिविर में चिकित्सकीय उपचार के साथ-साथ अप्लाहार की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई,शिविर में डॉ विश्वजीत जोशी (शिशू रोग विशेषज्ञ),डॉ किरण बारहठ (नेत्र रोग विशेषज्ञ),डॉ चारू प्रभाकर (आंख कान गला रोग विशेषज्ञ),डॉ डॉनी राठी (दन्त रोग विशेषज्ञ),डॉ विवेक गोस्वामी,डॉ नरेन्द्र सिंह,डॉ सुमित्रा पंवार (आरबीएसके टीम) विशेषज्ञों ने सेवाऐ दी।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर अस्पताल में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में विशेषज्ञ...