नापासर टाइम्स। कस्बे में लंबे समय से कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति की मांग की जा रही थी,भामाशाह जमीन और भवन बनाकर देने के लिये तैयार थे,केवल राज्य सरकार की स्वीकृति की आवश्यकता थी,शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने आखिरी बजट में प्रदेश में 45 राजकीय और कन्या महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति की घोषणा की है,जिसमे नापासर भी शामिल है,जिससे कस्बे में खुशी की लहर है,सरपँच सरला देवी तावनिया,प्रधान लालचन्द आसोपा सहित जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से ये स्वीकृति मिली है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. उनका खासा फोकस युवाओं पर रहा. युवाओं के रोजगार के साथ-साथ उन्होंने शिक्षा का भी पूरा ध्यान रखा. उन्होंने जहां प्रदेश में खनिज और पेट्रोलियम के क्षेत्र में अपार सम्भावना को देखते हुए कोटा संभाग में राज्य सरकार के उपक्रम RSMML के सहयोग से Mining University स्थापित की जाने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने 45 राजकीय और कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की. साथ ही, राजस्थान ILD Skills University का नाम विश्वकर्मा Skill University किया जाना प्रस्तावित है.
कन्या महाविद्यालय – बहादुरपुर, नारायणपुर – अलवर, रूदावल (रूपबास), नदबई, सीकरी (नगर), कामां, निठार ( वैर ) – भरतपुर, शाहपुरा – भीलवाड़ा, नापासर, मुरलीधर व्यास नगर – बीकानेर, गलियाकोट–डूंगरपुर, बुड्ढा जोहड़ ( रायसिंहनगर), पदमपुर – श्रीगंगानगर, परसरामपुरा (नवलगढ़ ) – झुंझुनूं, लूणावास भाखर ( लूणी) – जोधपुर, नादौती – करौली, डेगाना – नागौर, रानी (मारवाड़ जंक्शन ) – पाली, अजीतगढ़-सीकर एवं पीलीबंगा – हनुमानगढ़ .
Home आपणे गाँव नापासर री खबर मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में नापासर को दी कन्या महाविद्यालय की सौगात,बीकानेर...