नापासर टाइम्स। आरटीई के तहत इस बार बच्चों का निजी स्कूलों में प्रवेश नर्सरी कक्षा से होगा। अब पात्र बच्चा पहली से पहले की तीन कक्षाओं में प्रवेश ले सकेगा। आरटीई में प्रवेश प्रक्रिया 6 फरवरी से प्रारंभ हो गयी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है। केशव विद्यापीठ स्कूल के निदेशक मनोज आसोपा ने बताया कि अभिभावक ई मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नर्सरी कक्षा में आवेदन के लिए बच्चे की उम्र 3 वर्ष से अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम, केजी में प्रवेश के लिए 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 5 वर्ष से कम, यूकेजी में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 4 वर्ष 6 माह उससे अधिक हो सकती है परंतु 6 वर्ष से कम होनी चाहिए। ध्यान रहें जिन अभिभावकों की आय ढाई लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं है, उनके बच्चे आरटीई में प्रवेश के पात्र होंगे। अभिभावकों को अपनी पसंद के विद्यालय वरीयता क्रम में भरने होंगे तथा लॉटरी सिस्टम से स्कूल का आवंटन किया जाएगा। जरूरतमंद बच्चों के अभिभावकों तक सभी पाठक ये सूचना व उनके बच्चों के प्रवेश के लिए मदद करें।