नापासर टाइम्स। नापासर कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के दौरान हटाए गए खोखो के पुनर्वास के लिए सोमवार को खोखा रेहडी यूनियन के कन्हैया लाल मेघवाल,शिवकुमार गोयल सहित खोखाधारको ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन दिया, संभागीय आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि जल्दी कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा करके पुनर्वास किया जाएगा साथ ही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने स्थानीय प्रशासन से बात करके जल्द से जल्द पुनर्वास की कार्रवाई अमल में लाने का आश्वासन दिया है। कन्हैया लाल मेघवाल ने बताया की खोखा धारको के आजीविका का एकमात्र साधन था जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे अगर समय रहते प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की तो हमें संवैधानिक दायरे में रहते हुए संघर्ष करना पड़ेगा।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर साहेब…..हमारी अरदास सुनो…खोखाधारको ने पुनर्वास के लिए कमिश्नर व कलेक्टर को दिया...