नापासर टाइम्स। शुक्रवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि नापासर थाना इलाके के नोरंगदेसर गांव में जयपुर हाइवे पर एक हार्डवेयर की दुकान मालिक के साथ दो युवकों ने पिस्तौल तानकर लूट की वारदात की है,हालांकि शनिवार को दर्ज मामले में व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है,जिसमे व्यापारी हंसराज जाट निवासी नोरंगदेसर ने मामला दर्ज करवाया कि नौरंगदेसर से बम्बलू मार्ग पर गांव नौरंगदेसर में ईट सीमेन्ट की दुकान है। 3 फरवरी को मैं अपनी दुकान पर था,शाम करीब 6.25 पर हाईवे की तरफ से कार आकर मेरी दुकान के आगे रुकी ओर कुछ सेकेण्ड रुक कर बम्बलु की तरफ गई करीब 5 मिनट बाद वह कार घुमकर वापस मेरी दुकान पर आई और कार से तीन आदमी नीचे उतरे, तीनो आदमी आकर पेन्ट करने वाला ब्रश मांगा तो मेने उनको ब्रश दे दिया,ब्रश के 20 रुपये देने का कहा तो उन्होने पुराने 1000,500 के नोट निकाले मेने कहा कि यह नोट अभी बन्द हो गये है। तो वह तीनो विदेशी भाषा में कुछ बोलने लगे जो मुझे समझ नही आया फिर तीनो ने इशारा करके अंग्रेजी में न्यु नोट बोला तो मेने मेरी दुकान के गले में से 500 रुपये के नोट की गड्डी निकाल कर उनको दिखाई और कहा कि यह नये नोट है, जो बाजार में अभी चल रहे है। तो उनमें से एक आदमी ने पुरी गड्डी हाथ में ले ली और कुछ देर में ही मुझे वापस देकर गले में पङी दुसरी गड्डी की और इशारा कर के दिखाने के लिये कहा तो मेने दुसरी गड्डी भी उसी आदमी के हाथ में दे दी जो उसने मुझे कुछ देर में ही वापस दे दी फिर उन्होने मुझे ब्रश के 20 रुपये दिये और गाड़ी में बैठ कर हाईवे की तरफ चले गये,फिर मेने गल्ले में पड़े रुपये घर जाने के लिए साथ ले जाते समय गिने तो दोनो गड्डियों में से 43000 रुपये कम थे,अतः तीनो व्यक्तियों ने मेरे साथ ठगी की है,
इससे पहले शुक्रवार दोपहर को व्यापारी के साथ लूट की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाकाबन्दी करवाई व डीएसटी टीम व साइबर एक्सपर्ट की मदद से इनकी लोकेशन नाल थाना क्षेत्र आई तो पुलिस ने कोतवाली व नया शहर थानाधिकारी व डीएसटी व नाल थानाधिकारी को टीम के साथ नाकाबंदी करवाई तभी इनकी गाड़ी मिली पुलिस ने पकडना चाहा तो यह गाड़ी लेकर फरार हो गये पुलिस ने पीछा तभी इनकी गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई तो पुलिस ने इन दोनों विदेशी नागरिक को पकड़ लिया। एसपी योगेश यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि विदेशी नागरिक बीकानेर में पिछले 6 महिने से अलग अलग नामों से बीकानेर की एक होटल में रह रहे थे,यादव ने बताया कि इनकी तालाशी लेने पर इनके कब्जे से दिल्ली नंबर की गाड़ी व अलग अलग नंबरों की नंबर प्लेट व 8 देशों की विदेशी कैरेसी व आधारकार्ड तथा ड्रग्स, अफीम व गांजा भी बरामद किया है। यह लोग बीकानेर व आसपास के गांवों में चिटिंग करके लोगों को बेवकूफ बनाते थे। जैसे हाथ की सफाई दिखाना नोटो को दूगना करना जैसी चिंटिग करते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने होशियार मोहम्मन नीयां पुत्र हातम सरदस्त उम्र 26 साल निवासी ईरान, सलमान उर्फ शहराम की पुत्र अमीर उम्र 47 साल निवासी ईरान और अहमद जिहाई बहले पुत्र मिर्जा मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी ईरान को गिरफ्तार किया है। इन लोगों का भारत में रहने का वीजा खत्म हो चुका है, इसके बाद भी लंबे समय से भारत में रह रहे हैं। होटल में अपना पासपोर्ट दिखाकर कमरा लेते हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ पर कुछ और राज खुलने की उम्मीद जताई, इस मामले में एडिशनल एसपी अमित कुमार के साथ ही डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की विशेष भूमिका रही। दरअसल, साइबर टीम के सहयोग से ही इस मामले का खुलासा हो पाया है।