नापासर टाइम्स। सर्दी का मौसम अब विदा हो चुका है और केवल सुबह-शाम की ठंड रह गई है। माघ में दिन का पारा चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ गई है। चौबीस घंटे में दिन-रात के पारे में करीब 20 से 25 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। दिन का पारा 30 डिग्री के पार चला गया और वहीं कुछेक शहरों में रात का पारा 5 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है। यानी रात जितनी ठंडी… दिन उससे भी ज्यादा गर्म है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर फलौदी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री अधिक रिकार्ड हुआ, वहीं जालौर में पारा 33 डिग्री तक पहुंच गया। यहां न्यूनतम तापमान भी 8.2 डिग्री रहने से दिन-रात के पारे में 25 डिग्री अंतर रहा।
मावठ के बाद मौसम साफ, पारा बढ़ा
मौसम विशेषज्ञों का कहना है जनवरी में सर्दी ने रिकार्ड तोड़े और आखिरी हफ्ते मावठ हुई। इसके बाद मौसम साफ हुआ और धूप में तेजी से पारा बढ़ने लगा। हाल में ही मावठ से वातावरण में नमी से रात का पारा कहीं कहीं सामान्य से नीचे बना हुआ है। हालांकि सर्द हवाओं से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो हफ्ते मीसम पूरी तरह साफ रहने से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार है। न्यूनतम तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी होगी।
ये इलाके अभी भी ठंडे
भीलवाड़ा में पारा 7.4, अलवर 7.9, सीकर 6.5, चित्तौड़गढ़ 7.8, चूरू 6.1, बारां 5.4, फतेहपुर 5.2, करौली में 6.5 डिग्री के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे रहने से सर्दी बरकरार है। वहीं अजमेर में 11.0, जयपुर 11.4, कोटा 10.2, बूंदी 10.5, बाड़मेर 13.9, जैसलमेर 12.2, बाड़मेर 10.3, टॉक 11.7, डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहने से यहां गर्मी पड़ने लगी है।
फरवरी के अंत में होता है पारा 30° के पार
अमूमन फरवरी के शुरूआती दो हफ्ते अच्छी खासी ठंड पड़ती है। रात के साथ दिन का पारा भी सामान्य से कम रहता है। इस बार फरवरी की शुरूआत से ही पारा सामान्य से अधिक जाने लगा है। ऐसे में अनुमान है कि मार्च तक पारा 40 डिग्री के करीब चला जाएगा।
जुखाम – बुखार के मरीज बढ़े
दिन-रात के पारे में चल रहे बड़े अंतर का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। घर-घर जुखाम और बुखार के मरीज हैं।
प्रमुख शहरों के दिन-रात का तापमान
शहर दिन रात बाड़मेर 32.5 13.9 फलोदी 30.0 9.8 जालौर 33.08.2 जैसलमेर 30.6 12.2 बीकानेर 295 99 बारा 29054 जोधपुर 30.5