RBSE ने स्कूलों से मांगी अटेंडेंस:10वीं और 12वीं में 75% से कम उपस्थिति रही तो परीक्षा नहीं दे सकेंगे स्टूडेंट्स

नापासर टाइम्स। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं में बैठने के लिए विद्यार्थी को 75% या इससे अधिक उपस्थिति होना आवश्यक है। इससे कम उपस्थिति होने पर परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेंगे। बोर्ड ने प्रदेश भर के स्कूलों से 75% से कम उपस्थिति वाले परीक्षार्थियों की सूचना ऑनलाइन मांगी है। इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी किए गए।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी की ओर से जारी आदेश के अनुसार 9 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू होंगी और 16 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थियों की उपस्थिति के लिए प्रपत्र जारी किए गए हैं। इनमें ही परीक्षार्थियों की उपस्थिति उपलब्ध करानी है। स्कूलों से 1 मार्च तक उपस्थिति सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

*उपस्थिति गणनाः पिछले वर्ष के नतीजों की तिथि के आधार पर*

बोर्ड ने वेबसाइट पर पिछले वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तिथि भी जारी की है। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण या अनुतीर्ण रहे परीक्षार्थी, जिन्होंने किसी विद्यालय में प्रवेश लिया है, तो उनकी उपस्थिति गणना उनके परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि के सम्मुख अंकित तिथि से की जाएगी। उपस्थिति गणना विद्यालय खुलने की तिथि से होगी।

*जून 2022 में जारी हुए थे परिणाम*

वर्ष 2022 की 12वीं विज्ञान वर्ग और कॉमर्स के परिणाम 1 जून, 12वीं कला का परिणाम 6 जून, 10वीं और प्रवेशिका के परिणाम 13 जून, व. उपाध्याय परीक्षा के परिणाम 6 जून तथा 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग की पूरक परीक्षा, 10वीं, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय की पूरक परीक्षाओं के परिणाम 2 सितंबर को जारी हुए थे। इन परिणामों की तिथि और स्कूल खुलने की तिथि को देखते हुए 16 फरवरी तक अंतिम उपस्थिति मान कर उपस्थिति बोर्ड को भेजी जानी है।

*12वीं के रोल नंबर जारी*

राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। अब 10वीं के परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे। दोनों परीक्षाओं के शुरू होने से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे। अभी 12वीं के विज्ञान, कॉमर्स और कला संकाय की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं इसलिए इस कक्षा के परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं। 10वीं व उसके समकक्ष कक्षाओं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड ने इसी हिसाब से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया है।