खोखा-रेहड़ी यूनियन के लोगो ने बीडीओ को पुनर्वास की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

नापासर टाइम्स। नापासर के खोखा रेहडी यूनियन ने जिला कलेक्टर के नाम बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा सरपंच सरला देवी तावनिया, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल को पुनर्वास को लेकर एक ज्ञापन दिया। खोखा रेहड़ी यूनियन नापासर के अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि संभागीय आयुक्त की नापासर के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच 28 दिसंबर को एक वार्ता हुई थी जिसमें संभागीय आयुक्त ने को धारकों को कहा कि पहले अपने आप अपने खोखे हटाओ तो फिर मैं आपके पुनर्वास की कोशिश करूंगा, खोखा धारको ने ज्ञापन में लिखा कि हम लोगों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए 29 दिसंबर को अपने स्तर पर अपने को के हटा लिए थे,ज्ञापन में बताया कि खोखा धारक प्रतिदिन होने वाली मजदूरी से ही अपनी आजीविका चलाते हैं यह खोखा ही उनकी रोजी रोटी का एकमात्र साधन था एवं वर्तमान समय में यह खोखा धारक दयनीय स्थिति के साथ प्रशासन से पुनर्वास की उम्मीद लगाए बैठे, अतः आप नापासर के खोखा एवं रेहडी धारको का पुनर्वास करने की जल्द से जल्द व्यवस्था करें, ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष बाबूलाल गोयल कन्हैया लाल मेघवाल बालूराम लालचंद माली लूणा राम जाट, भागीरथ, नंदकिशोर ,मनोज व्यास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस संबंध पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नापासर को निर्देशित किया गया है कि जल्दी से जल्दी उचित जगह का चयन करते हुए जगह की व्यवस्था करें ताकि खोखा धारको को पुनर्वास की व्यवस्था की जा सके। इस संबंध में नापासर ग्राम पंचायत सरपंच सरलादेवी एवं ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल को जल्द ही उचित जगह की व्यवस्था के लिए कहा गया है।