*राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन*
*राजस्थान के सबसे भ्रष्ट अधिकारी नीरज के. पवन को बीकानेर में संभागीय आयुक्त लगाया जो भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण ÷ विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में घेरा सरकार को*
आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर वाद-विवाद में विधानसभा में सरकार को पानी, शिक्षा, बिजली व भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घेरा ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने सदन में कहा कि राजस्थान में जो टॉप 5 भ्रष्टाचार आईएएस की सूची है उसमें नीरज के. पवन का नाम आता है, जिसको आपने बीकानेर संभागीय आयुक्त लगाया हुआ है जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है , विधायक सुमित गोदारा ने सदन में भास्कर व पत्रिका में छपी खबरों की प्रतियो को दिखाते हुए कहा की जब कौशल विकास निगम में चेयरमैन आईएएस नीरज के. पवन को एसीबी ने पकड़ा तो सत्यापन में उनके दो आईफोन जब्त किए तथा उन्होंने चैट डिलीट की। उनके मैनेजर कहते हैं कि साहब रंगीन मिजाज के हैं इनके लिए दिल्ली में व्यवस्था कीजिए, इससे बड़ी शर्मनाक बात राजस्थान के लिए क्या हो सकती है। 25 जनवरी को राजस्थान पत्रिका में आता है कि आईएस नीरज के पवन को भ्रष्टाचार में पकड़ा परंतु सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति नहीं दी , इससे बड़ी शर्मिंदगी क्या होगी । बीकानेर में संभागीय आयुक्त लगाकर पिछले 1 वर्ष से भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिए। मेरे क्षेत्र में नापासर के लोगों को बेघर व उनके रोजगार को नष्ट किया गया, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को किस का संरक्षण मिला हुआ है सरकार यह जवाब देवें ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने सदन में बोलते हुए कहा कि बिजली की बात करूं तो हमारे बीकानेर जिले के पहले व वर्तमान में ऊर्जा मंत्री बीकानेर के ही हैं परंतु दुर्भाग्य है कि बीकानेर में ही बिजली नहीं है |
लूणकरणसर विधानसभा में 4 वर्षों से एक भी नया जीएसएस नहीं बनाया गया, तो बिजली कहां से किसानों को सुचारु रुप से मिलेगी | कांग्रेस सरकार हमेशा किसान विरोधी सरकार रही है इस सरकार में किसान समृद्ध और खुशहाल कैसे रह सकता है , परंतु अधिकारी ये फीडर रोज नए नए जरूर निकाल रहे हैं ,यह भी एक जांच का विषय है क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार बहुत होता है इस राज में किसानों की दुर्दशा हो रही है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी जो बिजली विभाग में आरडीएस स्कीम लेकर आए है जिससे गांव का फीडर अलग होगा किसानों का फीडर अलग होगा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में ही किसान खुशहाल होगा तभी किसान समृद्ध बनेगा ।
लूणकरणसर विधायक गोदारा ने सदन में कहा की किसानों की जो फसले जो पाले से खराब हुई है उनकी तुरन्त गिरदावरी करवाने की सदन में मांग की ।
आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी जी के राज में किसानों को फसलों के अच्छे भाव मिल रहे हैं वह माननीय प्रधानमंत्री जी की देन है, उसमें किसान खुशहाल भी होगा और समर्थ भी बनेगा ।
विधायक गोदारा ने सदन में पेपर लीक के मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आपने युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है पेपर लीक हो रहे हैं ,सरकार क्यों सीबीआई जांच से डर रही है ।
विधायक सुमित गोदारा ने शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र लूणकरणसर में 25% ही अध्यापक स्कूलों में नहीं है , स्कूल क्रमनोत तो कर दी परंतु शिक्षक व कक्षा कक्ष नहीं है । सरकार को महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोलने का क्या औचित्य जब पूरा संसार अपनी मातृभाषा पर जोर दे रहा है तो राजस्थान में क्यों नहीं ।
विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि सड़कों की बदहाली के बारे में क्या बोले जब राजस्थान के मुखिया ही 10 की.मी. अपने गृह जिले में हेलीकॉप्टर पर सड़क उद्घाटन करने जाते हैं तथा दोषारोपण अधिकारियों व ठेकेदारों पर करते हैं तो सड़कों की बातें करना बेमानी है ।