नापासर टाइम्स।। थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्यवाई करते हुए शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई 25 मोटरसाइकिल बरामद की है,उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में थानाधिकारी महेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जिला बीकानेर में हो रही मोटरसाईकिल चोरी के वारदातों के मध्यनजर मोटरसाईकिल चोरो की धरपक्कड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आसूचना संकलन कर हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार मय जाब्ता टीम गठित की गई,टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोर सीताराम जाट उम्र 24 साल निवासी सिनियाला तहसील नोखा को गिरफतार कर पूछताछ की गई तो विभिन्न स्थानों बीकानेर से10, श्रीडूंगरगढ़ से 5, देशनोक से 3, मैनसर पुलिस थाना जसरासर से 2 तथा जोधासी नागौर से 5,कुल 25 मोटरसाईकिल बरामद की गई,अभियुक्त ने चोरी करना स्वीकार किया गया,थाने के सीआई महेश शिल्ला ने बताया कि शनिवार को हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीकानेर रोड भारतमाला पुलिया के पास पहुंच कर नाकाबंदी की तो बीकानेर की तरफ से एक मोटरसाईकिल सवार आया व मोटरसाईकिल को चैक किया तो मोटरसाईकिल के आगे पीछे नम्बर प्लेट नही थी तथा मोटरसाईकिल के चैसिस नं. घिसकर मिटाये हुए थे जिस पर मोटरसाईकिल चालक को मोटरसाईकिल के कागजात बाबत पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसको नाम पता पूछा तो उसने भागने की कोशिश की जिसको पकड़कर पूछा तो बताया कि मेरे पास यह मोटरसाईकिल बीकानेर से एफसीआई गोदाम के पीछे ई मित्र के पास से चोरी कर लाई हुई है, मोटरसाईकिल चोरी की होने के कारण मे भागना चाहता था जिस पर अभियुक्त सीताराम जाट उम्र 24 साल निवासी सिनियाला तहसील नोखा पुलिस थाना जसरासर को गिरफ्तार किया गया।सीताराम द्वारा उक्त मोटरसाईकिल चोरी कर मोटरसाईकिल के चैसिस नम्बर घिसकर मिटाना जुर्म धारा 379,411 भादस का अपराध घटित होना पाया जाने पर गिरफतार किया गया तथा मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई संतोष नाथ के सुपुर्द किया गया,मामले में अनुसंधान जारी है,पुलिस टीम में थानाधिकारी महेश कुमार,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,राजेश कुमार,कांस्टेबल विनोद कुमार,कांस्टेबल सुमित,खेमाराम,हड़मान शामिल रहे।
विशेष भूमिका हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,कॉन्स्टेबल विनोद,हडमान,सुमित की रही।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर पुलिस थाना नापासर की बड़ी कार्यवाही,शातिर मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार,चोरी की गई 25...