नापासर के भामाशाह दमजी झँवर को गणतन्त्र दिवस पर बीकानेर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में किया सम्मानित,कस्बेवासियों ने जताई प्रसन्नता

नापासर टाइम्स। कस्बे के भामाशाह दामोदर प्रसाद झँवर उर्फ दमजी को गणतंत्र दिवस पर बीकानेर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम  में शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला,जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया,85 वर्ष की आयु के बाद भी सामाजिक सरोकारिता के रूप में नापासर में विभिन्न निर्माण कार्य यथा माहेश्वरी भवन, निजी विद्यालय नया भवन, राजकीय विद्यालय के प्रवेश द्वार चारदीवारी निर्माण, बिहार के गया में माहेश्वरी भवन निर्माण सहित अन्य अतुलनीय कार्य किये। साथ ही, सफाई जागरूकता के संबंध में अभियान चलाकर उत्कृष्ट कार्य किया। सीएम मुंधडा ट्रस्ट के ट्रस्टी को प्रेरित कर बीकानेर के पीबीएम में नए मेडिसिन विंग के निर्माण प्रस्ताव हेतु प्रेरित किया जिसे सरकार ने स्वीकृति दी,कस्बेवासियों ने झँवर की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई है।