नापासर टाइम्स। कस्बे में सींथल सड़क स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक छात्र विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया,प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गए,कार्यक्रम का शुभारंभ सरपँच सरला देवी तावनिया ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया,मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक मोहन सियाग,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,भामाशाह श्यामसुंदर करनानी थे,अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश चौधरी ने की,अतिथियो में वार्ड पंच हनुमानगिरी,गौरीशंकर स्वामी सहित प्रबुद्व नागरिक,अभिभावक व शाला स्टाफ उपस्थित रहे,मंच संचालन व्याख्याता पूनम यादव ने किया,इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया,एकल गायन,एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य,नाटक का मंचन सहित विभिन्न प्रकार की शानदार परफॉर्मेंस देकर मंत्र-मुग्ध कर दिया,शाला परिवार की तरफ से मुख्य अतिथियो का सम्मान किया गया,पिछले सालों में बोर्ड परीक्षाओं में अवल्ल आये प्रतिभावान बच्चो को पुरस्कार व मोमेंटो दिए गए,शाला प्राचार्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,इस अवसर पर सरपँच सरला देवी तावनिया ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अपनी रुचि अनुसार खेल,संगीत,गायन,नृत्य सहित विभिन्न कलाओं में निपुण होकर आगे बढ़ते रहे,शाला के पीटीआई ओमप्रकाश स्वामी,एलडीसी पवन कुमार शर्मा ने व्यवस्थाएं सम्भाली।