नापासर टाइम्स। नापासर थाना पुलिस ने हाइवे रोड़ पर अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु इश्तिहार जारी किया है,प्रशिक्षु एसआई सुरेश भादू के अनुसार सूचना मिली कि सोमवार शाम को सवा सात बजे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति मृत अवस्था मे सड़क किनारे पड़ा है,जिस पर मौके पर पहुँचे तो सड़क के किनारे किसी गाडी से एक्सीडेण्ट होकर एक अज्ञात व्यक्ति फटे कपड़ो मे लेटा था। जिसकी शिनाख्ती हेतु आस-पास पुछताछ की गई तो भिखारी के रुप मे घुमना बताया जिसके पहने कपडो की तलाशी ली गई तो जैकेट की जैब में खाने पीने की चीजें मिली। चूंकि अज्ञात शव के पास कोई शिनाख्ती बाबत कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नही है मात्र जैकेट की जैब में खाने पीने की चीजें मिली है अज्ञात शव की शिनाख्ती हेतु मोर्चरी रुम पीबीएम अस्पताल बीकानेर में रखवाया गया है। मृतक की उम्र करीब 50-55 साल सफेद बाल,चेहरे पर हल्की दाढी,रंग गेहुआ बदन दुबला पतला,लम्बाई 5.4 फुट पहनने को सफेद रंग की जैकेट, नीले रंग का लोवर, जिसमे सफेद रंग की पट्टी है। अज्ञात मृतक की शिनाख्त हेतु नापासर थाना पुलिस ने इश्तिहार भेज कर राजस्थान के सभी थानों समस्त जीआरपी व आरपीएफ को शिनाख्तगी हेतु अपील की है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर जयपुर हाइवे पर नोरंगदेसर में सड़क किनारे मिला शव,शिनाख्त हेतु नापासर पुलिस...