नापासर में रात का तापमान माइनस में,फसलों पर,पालसियो में, धोरों पर जहां देखो बर्फ ही बर्फ*

नापासर टाइम्स। नापासर सहित आसपास के गांवों में सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रात में पानी खुले में रह गया तो सुबह बर्फ ही मिलती है। इतना ही नहीं खेतों में खड़ी फसल पर बर्फ की चादर बिछ रही है। सरसों की फसल पर पाला पड़ने की आशंका से किसान वर्ग सहमा हुआ है। पिछले दो तीन दिन से फसल पर बर्फ की चादर है। नौ बजे बाद धूप खिलने पर ही ये बर्फ पानी के रूप में नीचे उतरने लगती है। अगर कहीं पानी बिखरा हुआ है तो वो भी सुबह बर्फ के रूप में ही मिलता है। नापासर निवासी श्यामसुंदर कुलरिया ने बताया कि गांव में रात का तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। सोमवार अलसुबह रोज की तरह पांडरिया तलाई शिव मंदिर गए,वहाँ पर लगातार दूसरे दिन पालसियो में बर्फ जमी हुई मिली,सींथल गांव निवासी देवेंद्र बीठू ने बताया कि घर के बाहर रखी पानी के खुले पड़े कुंड में सुबह बर्फ की परत जमी नजर आई।