नापासर टाइम्स। मंगलवार को यूरिया के मात्र चार बैग मिलने से नाराज किसानो ने नापासर सहकारी समिति के बाहर विरोध प्रदर्शन किया,सींथल ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष व किसान देवेंद्र बीठू ने आरोप लगाते हुए कहा कि नापासर क्षेत्र की सहकारी समिति पर यूरिया का वितरण समान नही हो रहा है,बीठू ने कहा कि मंगलवार को सीथल व नापासर क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गाँवों से सेकड़ों की तादात में किसान सोसायटी के आगे एकत्रित हो गये। सोसायटी के डीलर ने कृषि विद्युत बिल व आधार कार्ड के आधार पर प्रत्येक किसान को मात्र चार बैग युरिया वितरित की,बीठू ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोसायटी पर मनमानी का आरोप लगाया,इस सम्बन्ध में बीठू ने कृषि विभाग के अधिकारी कैलाश चौधरी को एक पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई,मांग की गई है कि नापासर क्षेत्र में युरिया की किल्लत खत्म हो और प्रत्येक किसान को 50 बैग यूरिया उत्पलब्ध हो। सहकारी समिति के सुरेश माचरा ने बताया कि आज की यूरिया का वितरण कृषि प्रर्यवेक्षक मनोज की सारण के सामने किया गया एवं 560 तब एक यूरिया क्षेत्र के किसानों को वितरित की गई। कृषि पर्यवेक्षक मनोज सारण ने बीठू को आश्वासन दिया कि इस समस्या के बारे मे उच्चाधिकारियों से चर्चा करेगे व इस समस्या का समाधान करेंगे।
सहकारी समिति के संचालक सुरेश माचरा ने कहा की प्रत्येक आधार कार्ड एवं प्रत्येक कृषि बिजली बिल के आधार पर चार चार कट्टे यूरिय वितरित की गई । अभी हमारे पास 560 यूरिया के कट्टे उपलब्ध थे जिनको सभी किसानों में वितरण किया गया हैं । ।