नापासर टाइम्स। नापासर कस्बे को शहर बनाने का किया गया वादा हर हाल में निभाएंगे,बिना वोटों की राजनीति किये नापासर को नई पहचान दिलाने,आदर्श बनाने व स्वच्छ सुंदर बनाने के लिये कोई कसर नही छोड़ेंगे यह बात सरपँच सरला देवी तावनिया ने ग्राम सभा की पाक्षिक बैठक में कही,सरपँच सरला देवी तावनिया की अध्यक्षता व ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मेघवाल व वार्ड पंचों की उपस्थिति में हुई बैठक में सरपँच सरला देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने का प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा,अगर इसके लिए आंदोलन करना पड़े तो भी पीछे नही हटेंगे,तावनिया ने कहा कि हमे वोटों की परंपरागत राजनीति से उठकर कस्बे को निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर करना है,राजकीय महाविद्यालय के लिए भामाशाह तैयार है,फाइल राज्य सरकार के पास विचाराधीन है जिसे भी जल्द स्वीकृत करवाएंगे ताकि कस्बे के बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु बाहर न जाना पड़े,बैठक में खोखाधारको के पुनर्वास का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया,सरपँच सरला देवी तावनिया ने कहा कि खोखाधारको के लिए उपयुक्त जगह तलाश की जा रही है,शीघ्र पक्की दुकाने बनाकर वास्तविक निर्धन खोखाधारकों को दी जाएगी,इसके अलावा बैठक में कस्बे में साफ-सफाई,सीवरेज व सड़को के निर्माण के लिए प्रस्ताव लिए गए,बैठक में वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी,रामचन्द्र दैया,हनुमानगिरी,विमल लधड़,नीलम पारीक,सुंदर देवी सारस्वत,शौकत अली,अजमल मेघवाल,लूणाराम भार्गव,पुखराज लुणु,भगवानाराम भोपा,मंजू देवी झँवर,सुमन देवी सहित वार्ड पंच उपस्थित थे।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर कस्बे को शहर में विकसित करने का वादा करेंगे पूरा,नगरपालिका का...