नापासर टाइम्स। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जिले में 5G की सौगात मिल गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 5G सेवा का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इंटरनेट अफीम की तरह हो गया है। अब जयपुर, जोधपुर और उदयुर में 5G सेवा शुरू हो गई है। इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि आज का जमाना इंटरनेट का है। कोरोनाकाल में इंटरनेट से बहुत मदद मिली थी। सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के अन्य शहरों में 5 जी सेवाएं शुरू होंगी। इंटरनेट से गुड गवर्नेंस में मदद मिलती है। सीएम ने कहा कि इंटरनेट की लत लगने के बाद इसके बिना रहा नहीं जाता है। कहीं पर इंटरनेट स्पीड कम होती तो लोग परेशान हो जाते. CM गहलोत ने कहा कि पेपर आउट के चलते कई बार इंटरनेट बंद कर दिया जाता तो हाहाकार मच जाता. इंटरनेट अफीम की तरह हो गया।
*गुड गवर्नेंस को फायदा मिलेगा*
CM गहलोत ने जोधपुर और उदयपुर में बैठे अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि राजस्थान सबसे ज्यादा डेटा उपयोग करता है। गुड गवर्नेंस को 5G से फायदा मिलेगा। राजस्थान की GDP लगातार बढ़ रही। मुख्यमंत्री गहलोत ने पहना रिलायंस का जियो ग्लास पहना। मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि सरकारी कंपनियों को भी आगे आना चाहिए। बीएसएनल को भी आगे आना चाहिए।
*राजीव गांधी का सपना पूरा हो रहा है*
सीएम गहलोत को इस मौके पर अपनी एंजियोप्लास्टी याद आ गई। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 5G से सुविधाएं बढ़ाएगी रिलायंस ने 5G लाकर क्रांति कर दी। जस्थान में उद्योगपति को कोई समय नहीं लगता है। सरकार ने समय पर फैसला किया तब रिलायंस फाइबर बिछा सका। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी का कम्प्यूटर क्रांति सपना था। आज राजीव गांधी का सपना पूरा हो रहा है।