नापासर टाइम्स। पंचायत समिति बीकानेर के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा पर ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों ने अभद्र व्यवहार करने,बिना मतलब कारण बताओ नोटिस,17 सीसीए,16 सीसीए के नोटिस देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बुधवार से पंचायत समिति के आगे धरना शुरू किया है,पंचायती राज कनिष्ठ सहायक के अध्यक्ष आदेश सियाग ने बताया कि बीडीओ के व्यवहार से सभी कर्मचारी काफी समय से दुखी थे,उनका अभद्र व्यवहार और कर्मचारियों को बिना कारण परेशान करने से अब मजबूरन धरना शुरू किया है,लक्ष्मीनारायण प्रजापत ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि फील्ड कार्मिकों के साथ बुधवार को बैठक में बीडीओ द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया जिसे सहन नही किया जाएगा,इस सबन्ध में प्रधान लालचन्द आसोपा व जिला परिषद के सीईओ नित्या के को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि पंचायत समिति बीकानेर के विकास अधिकारी द्वारा पंचायत समिति के फील्ड कार्मिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंचों की संयुक्त होती है लेकिन विकास अधिकारी महोदय से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी आज तक संयुक्त बैठक का आयोजन नहीं किया। विकास अधिकारी के द्वेषपूर्ण रवैये से सरपंच संघ भी पंचायत समिति प्रशासन का किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहा है जिसका खामियाजा हमें कारण बताओ नोटिस, 17 सीसीए 16 सीसीए के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
*पंचायत समिति के अंतर्गत ग्रामीण विकास पंचायती राज की विभिन्न योजनाएं सनचलिय हो रही है,जिनकी समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन होता है,जिसमे ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों को निर्देशित किया गया है कि जिले में बीकानेर पंचायत समिति की इन योजनाओं के क्रियान्वयन में न्यूनतम है,इसलिए शीघ्रता से योजनाओं का क्रियान्वन किया जाए,जिला कलेक्टर द्वारा हर माह प्रत्येक बिंदु पर समीक्षा की जाती है,वो बार बार इस बारे में बोलते है,इसलिए कुछ ग्राम विकास अधिकारियों और कनिष्ठ सहायकों को जो समय पर कार्य व टारगेट पूरा नहीं करते है उन्हें नोटिस व चार्जशीट दी गई है जिसके चलते वो ऐसा आरोप लगा रहे है।*
*दिनेशचन्द्र मिश्रा*
*विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर*