संभागीय आयुक्त ने दुकानदारों को दी चेतावनी, दुकान से बाहर रखा सामान तो होगी कार्यवाही

नापासर टाइम्स। शहर के मुख्य बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन खुद अधिकारियों के साथ पैदल निकल पड़े। इस दौरान उनके साथ निगम, युआईटी, पीडब्ल्यूडी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी थे। संभागीय आयुक्त ने सार्दुल सिंह सर्किल, केईएम रोड व सांखला फाटक तक दोनों ओर बनी दुकानें के दुकानदारों से समझाईश कर सीमा से बाहर नहीं आने को कहा। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कुछ दुकानों का सामान अंदर भी करवाया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर के ये मुख्य बाजार है, जहां न केवल शहर बल्कि जिलेभर ‘लोग खरीददारी करने आते हैं। ऐसे में दुकानों के आगे कर रखे अतिक्रमण के कारण किसी ग्राहक को चलने- फिरने में परेशानी नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों से कहा गया है कि जिसने भी दुकान से बाहर सामान रखा हुआ उसको अंदर कर लेवें। अन्यथा उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस काम में अधिकांश दुकानदारों का सहयोग मिल रहा है, लेकिन कुछेक दुकानदार है जो सहयोग नहीं कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को क्लियर कट संदेश है कि कोई दुकानदार शटर से बाहर सामान न रखे, अगर ऐसा किया तो फिट नहीं जाएगा,सामान को जब्त कर लिया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने कहा कि यह अभियान अब लगातार जारी