नापासर बाजार में मामला गर्माया,अतिक्रमण हटाने पहुंचे बीडीओ के समक्ष लोगो ने दिखाया आक्रोश,पक्के कब्जे भी हटेंगे,व्यापारियों ने मांगा सात दिनों का समय,देखे फोटोज व वीडियो

    नापासर टाइम्स। कस्बे को स्वच्छ,सुंदर व आदर्श बनाने की कड़ी में बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में पिछले 6 दिनों से खोखा व अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य सम्भागीय आयुक्त के निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है,इस कार्य के लिए पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा दो बार नापासर आ चुके है,सोमवार शाम को बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति में खोखे हटाने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा बाजार में खोखेनुमा दुकानों सहित पक्की दुकानों के आगे नाजायज कब्जो को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा 168 जनो को नोटिस दिया गया था,शुक्रवार दोपहर को इसी कार्यवाई का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ दिनेशचन्द्र मिश्रा को खोखाधारको व ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा,गीता देवी बागड़ी गर्ल्स स्कूल,भेरू जी मन्दिर,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से सटे हुए खोखो में से अधिकांश ने स्वयं हटा लिए थे,एक-दो खोखे बाकी रहे जिन्हें शुक्रवार को हटा दिया गया,खोखाधारको व ग्रामीणों ने बीडीओ के समक्ष रोष प्रकट करते हुए पक्की दुकानों के नाजायज कब्जो को पहले हटाने की मांग की,साथ ही बाजार क्षेत्र में बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल को साथ मे लेकर पूरे बाजार क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण करवाया,अपनी तरफ से दुकानों के आगे किये गए अतिक्रमण के बारे में अवगत करवाकर इन्हें भी जल्द हटाने की मांग की,लूणाराम चौधरी,राज कुमार पुष्करणा,महावीर ओझा,महेश पांडिया,मोगरा महाराज, लालचंद गहलोत,पप्पू भार्गव,किशन पारीक,पप्पू नाई,पप्पू महाराज,सीताराम नाई,नंदू स्वामी,सहित खोखा धारक एवं जागरूक नागरिको ने कहा कि निर्धन खोखाधारको को हटाकर कार्यवाई की इति श्री न करे,सभी तरह के पक्के अवैध निर्माण भी तुरन्त प्रभाव से हटाये जाए,इस पर बीडीओ मिश्रा ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही रहेगा,सभी पर समान रूप से कार्यवाई की जाएगी,मिश्रा ने ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल को कड़ी हिदायत देते हुए पक्के,कच्चे सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर शीघ्र कार्यवाई करने के आदेश दिए है,दिनेशचन्द्र मिश्रा ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ पूरे बाजार क्षेत्र,सींथल रोड़,अस्पताल तक निरीक्षण किया,जिन लोगो को नोटिस दिए गए जिन्होंने अभी तक अतिक्रमण नही हटाया उन्हें सख्ती से तुरन्त हटाने के आदेश दिए,इस दौरान थाना पुलिस की टीम भी जाब्ते के साथ हेड कॉन्स्टेबल राजेश के नेतृत्व में चाक चौबंद रही,बाजार में बीडीओ के आते ही भारी भीड़ जुट गई,आम नागरिकों ने भी खोखाधारको के समर्थन में पक्के अवैध अतिक्रमणों को भी हटाने की मांग की,शुक्रवार को बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के निर्देशन में बाकी बचे खोखे पंचायत कार्मिकों के द्वारा हटवाए गए,बीडीओ दिनेशचन्द्र मिश्रा ने बताया कि खोखे हटाने की समय सीमा शनिवार शाम तक ही है,वहीं पक्की दुकानों के नाजायज कब्जो को हटाने के लिए व्यापारियों ने सात दिनों का समय मांगा है,हालांकि उच्चाधिकारियों के द्वारा शीघ्र कार्यवाई पूर्ण करने का आदेश है लेकिन फिर भी सात दिनों का समय दिया गया है,आठवे दिन जेसीबी,बुलडोजर की सहायता से अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया जाएगा,किसी के पास आगे बढ़ने का या अतिक्रमण की जद में आने का कोई पट्टा या पुख्ता प्रमाण है वो तुरन्त पँचायत कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी के समक्ष पेश करे,जिन्हें नोटिस दिए गए है वो सात दिनों के अंदर अंदर अपना अतिक्रमण स्वयं हटाले,अन्यथा विधिक सम्मत कार्यवाई की जाएगी जिसका जिम्मेदार दुकानदार स्वयं होगा।बीडीओ से भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,एडवोकेट खुशबू आसोपा ने मिलकर खोखाधारको के पुनर्वास की मांग की जिस पर बीडीओ ने कहा कि पुनर्वास का कार्य ग्राम पंचायत का है,वो स्थान तय करके इनका पुनर्वास करे।