नापासर अस्पताल में किया कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल,बीसीएमएचओ डॉ गुप्ता ने देखी व्यवस्थाए*

नापासर टाइम्स। चीन, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद भारत में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से निपटने की तैयारी की जा रही है। इसी के मद्देनजर आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई। इसी क्रम में नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे बीसीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की सुविधाएं जांची। प्रभारी डॉ पीसी बेनीवाल ने गुप्ता को अस्पताल में कोरोना अलर्ट की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया,बीसीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने कहा कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने नापासर अस्पताल में कोविड वार्ड का निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए।